लखनऊ/ 23-05-16... लखनऊ के समाजसेवियों के साथ
मिलने गए बहराइच के मृत आरटीआई कार्यकर्ता गुरुप्रसाद के लखनऊ में धरनारत परिवार
को लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने मुख्य
सचिव आलोक रंजन से मिलवाकर उनकी मांगों के सम्बन्ध में कार्यवाही कराने का आश्वासन
दिया है l
आज पूर्वाह्न येश्वर्याज सेवा संस्थान की सचिव
उर्वशी शर्मा, सूचना का अधिकार बचाओ अभियान के अध्यक्ष तनवीर
अहमद सिद्दीकी और एस.आर.पी.डी.एम.एस.एस.एस. के सचिव आर.एस.यादव ने उच्च न्यायलय के
अधिवक्ता रुवैद कमाल किदवई के साथ लखनऊ के जीपीओ के पास स्थित महात्मा गाँधी
पार्क परिसर में बीते 20 मई से धरने पर
बैठे पीड़ित परिवार से भेंट की और
जिलाधिकारी से मिलकर पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री से मिलवाने की माँग की जिस पर
जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को मुख्य सचिव आलोक रंजन से मिलवाकर उनकी मांगों के
सम्बन्ध में कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है l
बाद
में लखनऊ के सामाजिक संगठन येश्वर्याज सेवा संस्थान के आग्रह पर महामहिम राज्यपाल
ने भी पीड़ित परिवार से भेंट की थी पर उसके
बाद भी पीड़ित परिवार की मांगों में से कोई भी माँग पूरी
नहीं हुई और इनको फिर से लखनऊ आकर धरने
पर बैठना पड़ा है l
No comments:
Post a Comment