Tuesday, July 1, 2014

उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा राजनेताओं के इशारों पर कार्य करके निर्दोष जनता को प्रताणित किये जाने के विरुद्ध देश के समाजसेवियों और जागरूक नागरिको द्वारा 'येश्वर्याज सेवा संस्थान' के बैनर तले 30 जुलाई 2014 को राजधानी लखनऊ में 'नेशनल व्हिसिलब्लोवर्स डे' मनाने एवं 'मदारी और बन्दर' के माध्यम से लखनऊ में हज़रतगंज जीपीओ के निकट स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने एक शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक प्रदर्शन किये जाने के सम्बन्ध में



urvashi sharma
<rtimahilamanchup@gmail.com>
AttachmentWed, Jun 25, 2014 at 7:23 PM
To: cmup <cmup@nic.in>, cmup <cmup@up.nic.in>, csup <csup@up.nic.in>, "dmluc@up.nic.in" <dmluc@up.nic.in>, dmluc <dmluc@nic.in>, ssplkw-up <ssplkw-up@nic.in>
Cc: presidentofindia@rb.nic.in, pmosb@pmo.nic.in, hgovup@gov.in, hgovup <hgovup@nic.in>, hgovup <hgovup@up.nic.in>, dgp@up.nic.in, dgpolice <dgpolice@sify.com>, adglo.up@nic.in, digrlkw@up.nic.in
Bcc: urvashi sharma <rtimahilamanchup@yahoo.co.in>, upcpri <upcpri@gmail.com>, rtioptima <rtioptima@gmail.com>
                                    YAISHWARYAJ    Seva  Sansthan
    101,Narayan Tower,Opposite F Block Idgah ,Rajajipuram , Lucknow- 226017
                                 E-Mail   :
rtimahilamanchup@gmail.com
                                Contact : +919369613513, +919305463313
                                        (Registration No. 1074-2011-2012)

सेवा में,                                                                                                          -मेल द्वारा प्रेषित
1 -
श्री अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
5,
कालीदास मार्ग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश  पिन कोड 226001
. मेल  "cmup" <cmup@nic.in>, "cmup" <cmup@up.nic.in>,
2-
श्री अलोक रंजन
उत्तर प्रदेश के मुख्यसचिव
उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, उत्तर प्रदेश  पिन कोड 226001 "csup" <csup@up.nic.in>,
3-  
श्री राजशेखर
     
जिलाधिकारी - जनपद लखनऊ
     
उत्तर प्रदेश, भारत,पिन कोड -226001
. मेल "dmluc@up.nic.in" <dmluc@up.nic.in>, "dmluc" <dmluc@nic.in>,
4-
श्री प्रवीण कुमार
     
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  - जनपद लखनऊ
     
उत्तर प्रदेश, भारत,पिन कोड -226001
ssplkw-up@nic.in

विषय :
उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा  राजनेताओं
के इशारों पर  कार्य करके निर्दोष जनता को प्रताणित किये जाने के
विरुद्ध    देश के समाजसेवियों और जागरूक नागरिको   द्वारा 'येश्वर्याज
सेवा संस्थान' के बैनर तले 30 जुलाई 2014 को राजधानी लखनऊ में 'नेशनल
व्हिसिलब्लोवर्स डे' मनाने एवं 'मदारी और बन्दर' के माध्यम से लखनऊ में
हज़रतगंज जीपीओ के निकट स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने  एक
शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक प्रदर्शन किये जाने के सम्बन्ध में

महोदय,
उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि विगत कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश में
कानून के राज का निरंतर ह्रास हुआ है l प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों
द्वारा  राजनेताओं के इशारों पर  कार्य करके निर्दोष जनता को प्रताणित
करने के मामले आम हो गए हैं l आज का प्रशासनिक और पुलिस तंत्र
भ्रष्टाचारियों और सत्तानशीनों के अतिरिक्त समाज के किसी भी वर्ग के हित
संरक्षित रखने में बिलकुल भी तत्पर नहीं है l  संक्षेप में कहें तो आज का
प्रशासनिक और पुलिस तंत्र राजनेताओं को अपना मदारी मान चुका है और उनके
इशारों पर बंधक बन्दर की तरह नाच रहा है जिसकी परिणति समाज के
'
व्हिसिलब्लोवर्स' की हत्याओं और प्रताणनाओ के रूप में भी हो रही है l

हम जानते हैं कि मनपसंद और मलाईदार पोस्टिंग को लेकर इन आला प्रशासनिक और
पुलिस अधिकारियों की अपनी मजबूरियां हैं पर यदि देश की सर्वाधिक
प्रतिष्ठित कही जाने बाली अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी भी अपने निजी लाभ
के लिए जनता के अधिकारों का सौदा करेंगे और निर्दोष जनता की लाशों से ही
अपनी सफलता की इमारत बनाएंगे तो आखिर समाज  बचेगा कैसे l

हम नहीं जानते क़ि हम इस समाज को बचा पाएंगे या नहीं किन्तु  प्रशासनिक और
पुलिस तंत्र को आइना दिखाने और इनकी सोयी पडी अंतरात्मा को झकझोरने के
उद्देश्य से  एक प्रयास अवश्य करेंगे और उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक और
पुलिस अधिकारियों द्वारा  राजनेताओं के इशारों पर  कार्य करके निर्दोष
जनता को प्रताणित किये जाने के  विरुद्ध  देश के समाजसेवियों और जागरूक
नागरिको  के साथ  'येश्वर्याज सेवा संस्थान' के बैनर तले 30 जुलाई 2014
को राजधानी लखनऊ में 'नेशनल व्हिसिलब्लोवर्स डे' मनाएंगे  एवं 'मदारी और
बन्दर' के माध्यम से लखनऊ में हज़रतगंज जीपीओ के निकट स्थित महात्मा गांधी
प्रतिमा के सामने  एक शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक प्रदर्शन  करेंगे जिसकी
अगुआई मैं स्वयं करूंगी  l

इस सम्बन्ध में एक पत्र  एवं को स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित किया
जा चुका है जिसकी स्कैन्ड प्रति संलग्न है l

प्रतिलिपि सूचनार्थ  -मेल द्वारा प्रेषित :

1 -
श्री प्रणव मुखर्जी
     
भारत के राष्ट्रपति, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली
presidentofindia@rb.nic.in
2 -
श्री नरेंद्र मोदी
       
भारत के प्रधानमंत्री ,प्रधानमंत्री कार्यालय,  नई दिल्ली
pmosb@pmo.nic.in
3-
डा0 अज़ीज़ कुरैशी
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल
राजभवन लखनऊ उत्तर प्रदेश पिन कोड 226027
. मेल hgovup[at]gov[dot]in hgovup@gov.in , "hgovup" <hgovup@nic.in>,
"hgovup" <
hgovup@up.nic.in>,
4-
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस dgp@up.nic.in , dgpolice@sify.com
5-
उत्तर प्रदेश के . डी. जी. - कानून व्यवस्था adglo.up@nic.in
6-
डी. आई. जी. रेंज लखनऊ digrlkw@up.nic.in

सादर सूचनार्थ प्रेषित l
भवदीया

उर्वशी शर्मा
(
सचिव)
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Ref. No: 003-012/YSS/2014-15                              Date :25/06/2014
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



nwd demonstration letter to dm ssp lko.jpg
1008K
View Scan and download